पत्रकार राकेश मितवा का मोबाइल गुम

 पत्रकार राकेश मितवा का मोबाइल गुम

श्रीगंगानगर,। श्रीगंगानगर जिले से वरिष्ठ टीवी पत्रकार श्री राकेश मितवा का मोबाइल गुम हो गया। उन्होंने बताया कि वे न्यूज के सिलसिले बसंती चौक के सहयोग मार्ग पर गये थे, इसी बीच जानकी नगर से पानी की टंकी रोड के बीच मोबाइल सैमसग ए-50 ब्लैक कहीं गिर गया। जिस किसी भी बंधू को यह मोबाइल मिले तो कृपया उनके मोबाइल नं. 94145-40545 पर या 70149-80885 पर संपर्क लौटाने का श्रम करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ