मृत पक्षियों के नमूने लेने व निस्तारण के समय पीपीई किट का प्रयोग करे

श्रीगंगानगर। पशुपालन विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार एवीएन इन्फ्लूएंजा वायरस से पक्षियों में होने वाले अतिसंक्रमण रोग के जूनोटिक महत्व एवं इस रोग के कुक्कुट व्यवसाय पर होने वाले संभावित दुष्प्रभावों के मध्यनजर इस रोग के पोल्ट्री फार्मों एवं अन्य स्थानों पर पक्षियों की असामान्य मृत्यु होने की स्थिति में रेण्डम नमूने एकत्रित किये जाये। प्राप्त नमूनों को अविलम्ब ओआईई रेफरेंस लैबोरेटरी को भिजवाये जाने हेतु नमूने एकत्रित करने एवं लैब तक पहुंचाने के दौरान पशुपालन विभाग एवं अन्य विभाग के कर्मचारी आवश्यक पीपीई किट का उपयोग करेंगे तथा किट के लिये चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से समन्वय रखते हुए पशुपालन विभाग के कर्मचारी, स्थानीय प्रशासन, निकाय, वन विभाग आदि के द्वारा जैव सुरक्षा के सम्पूर्ण उपाय अपनाते हुए मृत पक्षियों का निस्तारण करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ