एससीएसटी, सफाई कर्मचारी, दिव्यांगजन एवं पिछड़ा वर्ग को दिया जायेगा ऋण
राष्ट्रीय निगमों के माध्यम से रियायती ब्याज दरों पर देंगे ऋणश्रीगंगानगर। राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड जयपुर के निर्देशानुसार श्रीगंगानगर जिले के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सफाई कर्मचारी, दिव्यांगजन एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों को राष्ट्रीय निगमों के माध्यम से रियायती ब्याज दरों पर स्वरोजगार के लिये वर्ष 2020-21 के लिये ऋण उपलब्ध करवाया जायेगा।
परियोजना प्रबंधक ने बताया कि जिन आशार्थियों ने एसएसओ आईडी के माध्यम से जनआधार कार्ड के द्वारा ऋण आवेदन पत्रा आॅनलाईन भरे गये है एवं जिनका आवेदन पत्र आॅनलाईन अप्रुवड प्रदर्शित हो रहा है, जिन आशार्थियों को दूरभाष पर अप्रेजल प्रपत्र के साथ सभी वांछित दस्तावेजों की पूर्ति कर साक्षात्कार से पूर्व कार्यालय में जमा कराने हेतु निर्देशित किया गया है, वे सभी आशार्थी आगामी 5 दिवस में अप्रेजल प्रपत्र के साथ सभी वांछित दस्तावेज जमा करावे ताकि साक्षात्कार की प्रक्रिया पूर्ण की जा सके।
------------
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे