समेजा कोठी।(सतवीर सिंह मेहरा )आज श्रीगंगानगर जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा ने 15 पीटीडी ग्राम सेवा सहकारी समिति का निरीक्षण किया।जिला कलेक्टर ने ग्राम सेवा सहकारी समिति की स्थापना के बारे में जानकारी ली, कलेक्टर द्वारा जानकारी के दौरान प्रबंधक ने बताया कि काश्तकार से ₹10 का चार्ज लेकर उसे समिति का सदस्य बनाया जाता है। वर्तमान में सहकारी समिति द्वारा किसानों को खाद बीज व क्रेडिट देने की सुविधा दी जा रही है।कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित समिति अध्यक्ष से कृषि पानी व्यवस्था के बारे में जानकारी ली।
कलेक्टर ने सहकारी समिति अध्यक्ष से व्यवस्था में सुधार के लिए सुझाव भी मांगा जिस पर किसानों को अधिकतम लोन देने की मांग की गई।कलेक्टर साहब से अनाज पिड़ पक्का करने की भी मांग की गई जिस पर कलेक्टर ने सरपंच द्वारा प्रस्ताव बनाकर भेजने की बात कही व जल्द समस्या निराकरण के आश्वासन दिया गया।
निरीक्षण के दौरान मौके पर शाखा प्रबंधक उमाराम सहारण,समिति अध्यक्ष रामकुमार जी सिल्लु, व्यवस्थापक राजेंद्र कुमार स्वामी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे