डॉ. नवनीत शर्मा ने कार्यभार सम्भाला

 

डॉ. नवनीत शर्मा ने कार्यभार सम्भाला

- कमियों का विश्लेषण कर टीम भावना से किया जाएगा काम
हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ के नए सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने शुक्रवार सुबह कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान सीएमएचओ स्टॉफ हनुमानगढ़ द्वारा उनका फूलमालाओं से स्वागत किया। डॉ. नवनीत शर्मा ने कार्यभार सम्भालने के उपरांत कार्यालय बैठक में कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली विभागीय योजनाओं के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और अधिक प्रभावी तरीके से उन्हें जिले में लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिलेवासियों को समस्त स्वास्थ्य योजनाओं से अधिकाधिक लाभान्वित करने का हमारा प्रयास रहेगा। स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार किया जाएगा, कमियों को दुरस्त किया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कोविड-19 सहित परिवार कल्याण, मौसमी बीमारियों, मातृ व शिशु स्वास्थ्य के साथ ही शत-प्रतिशत बच्चों के टीकाकरण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसी के साथ रोगियों के कल्याण के लिए चल रही योजनाओं का विश्लेषण कर उनका जिले में शत-प्रतिशत क्रियान्वयन करवाना हमारा लक्ष्य रहेगा।  आज पहले ही दिन उन्होंने जयपुर से आयोजित कोविड-19 वैक्सीनेशन की वीडियो कांफ्रेसिंग (वीसी) में भाग लिया। गौरतलब है कि डॉ. नवनीत शर्मा इससे पूर्व श्रीगंगानगर जिला अस्पताल में मेडिकल ज्यूरिष्ट के पद पर कार्यरत थे। उससे पहले वे हनुमानगढ़ जिले की पीएचसी दीनगढ़ एवं सीएचसी संगरिया में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ