सादुलशहर के राजकीय विद्यालय में होगी 14 साल बाद शारीरिक शिक्षक की नियुक्ति

विधायक जांगिड़ के प्रयासों से होगी नियुक्ति

श्रीगंगानगर,। सादुलशहर के  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में  14 साल बाद शादी विधायक श्री जगदीश चंद्र जांगिड़ के प्रयासों से स्कूल व्याख्याता शारीरिक शिक्षा की नियुक्ति हुई है। शारीरिक शिक्षक आत्मा राम भादू ने बृहस्पतिवार को स्कूल में कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस पर विद्यालय के प्रधानाचार्य आदराम लिंबा ने विधायक श्री जगदीश चंद्र जांगिड़ का आभार व्यक्त किया। विधायक श्री जांगिड़ ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों का शारीरिक विकास अत्यंत आवश्यक है और खेलों के माध्यम से विद्यार्थी का शारीरिक विकास तो होता ही है साथ ही खेल तनाव को कम करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, विधायक श्री जांगिड़ ने कहा कि जल्द ही स्कूल में खेल सुविधाएं विकसित की जाएगी। गौरतलब है कि सादुलशहर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मार्च 2007 से ही शारीरिक शिक्षक का पद रिक्त पडा था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ