जनसुनवाई एवं पात्रता सत्यापन शिविर 24 को

श्रीगंगानगर, । श्रम विभाग द्वारा भवन एवं संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल द्वारा श्रमिकों के लिये संचालित शिक्षा कौशल छात्रवृति, प्रसूति योजना, मृत्युपरांत सहायता योजना तथा श्रमिक पंजीयन के संबंध में 24 फरवरी को प्रातः 11 बजे से सायं 3 बजे तक जनसुनवाई एवं पात्रता सत्यापन शिविर आयोजित किया जायेगा।

उपश्रम आयुक्त अमरचंद लहरी ने बताया कि शिविर में ऐसे श्रमिक कार्डधारक जो भवन निर्माण मिस्त्री, मजदूर, पेन्टर, पलम्बर, कारपेन्टर, इलेक्ट्रिशियन, मार्बल टाईल्स के मिस्त्री, मजदूर एवं आवेदन से पूर्व नरेगा में 90 कार्य दिवस वाले व्यक्ति जिनका आवेदन लम्बित है तथा वे श्रमिक योजनाओं व पंजीकरण संबंधी जानकारी प्राप्त करना चाहते है, शिविर का लाभ ले सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ