अन्तर्राष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस

 अन्तर्र

श्रीगंगानगर,। चौ. बल्लूराम गोदारा राजकीय कन्या महाविद्यालय, श्रीगंगानगर में 20 फरवरी 2021 को अन्तर्राष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस पर ‘‘मेरी मातृ भाषा मेरा स्वाभिमान’’ कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक एवं रेंजरिंग की तीनों इकाईयों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। जिसमें मेरी मातृ भाषा मेरा स्वाभिमान विषय पर निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित करवाई गयी। इसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के तीनों प्रभारी डाॅ. मधु वर्मा, श्री गुरप्रीत सिंह व श्रीमती गरिमा यादव तथा रेंजरिग प्रभारी डाॅ. नवनीत वर्मा एवं डाॅ. मणीमाला शर्मा उपस्थित रहीं। प्राचार्य श्रीमती मंजु गोयल ने मातृ भाषा पर अपने विचार प्रस्तुत किये एवं मातृ भाषा से जुड़े रहने के संबंध में छात्राओं को प्रेरित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ