श्रीगंगानगर, । राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एनवीएसपी पोर्टल व वोटर पोर्टल आदि आईटी एप्लीकेशन की जानकारी देने के लिये 25 फरवरी को कार्यशाला आयोजित की जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महावीर प्रसाद वर्मा ने जिले के समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को निर्देश दिये है कि 25 फरवरी को सायं 3 बजे से सायं 5 बजे तक एनवीएसपी, वोटर पोर्टल तथा आईटी एप्लीकेशन की जानकारी के लिये निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी स्वयं तथा अपने-अपने कार्यालय में पदस्थापित सूचना सहायक एवं तीन से पांच बीएलओ सुपरवाईजर के साथ ब्लाॅक लेवल के स्तर से जुड़ना सुनिश्चित करेंगे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे