Advertisement

Advertisement

खेल मंत्रालय को सांसद ने पत्र लिखकर की अभिशंषा तीनों खोलों के लिए प्रति वर्ष मिलेंगे 15 लाख रूपयें: सांसद श्री निहालचन्द

 खेलों इंडिया के तहत हाॅकी, एथलेक्टिक व जुडों का सेंटर मंजूर हो

खेल मंत्रालय को सांसद ने पत्र लिखकर की अभिशंषा
तीनों खोलों के लिए प्रति वर्ष मिलेंगे 15 लाख रूपयें: सांसद श्री निहालचन्द
श्रीगंगानगर,। पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद श्री निहालचन्द ने सोमवार को शहर के पार्षदों के साथ महाराजा गंगासिंह स्टेडियम में नवनिर्मित सिंथेक्टिस ट्रेक का अवलोकन किया।
श्री निहालचन्द ने बताया कि केन्द्र सरकार के खेल मंत्रालय को पत्र लिखकर खेलों के सर्वांगिण विकास के लिए चल रही खेलों इंडिया के तहत सम्पूर्ण देश में स्टेट लेवल खेलों इंडिया सेंटर की स्वीकृति प्रदान की जा रही है, श्रीगंगानगर जिला अन्तर्रास्ट्रीय सीमा पर स्थित है तथा यहां खेल के क्षेत्र में अपार संभावनाएं है। खेल के क्षेत्र में यहां विकास किया जाता है तो यहां के युवा देश व दुनिया में नाम रोशन करेंगे। उन्होने खेल मंत्रालय को श्रीगंगानगर में एथलेक्टिस, जुडो व हाॅकी के लिए स्टेट लेवल खेलों इंडिया सेंटर की स्वीकृति के लिए प्रस्ताव अनुमोदन के लिए भिजवाया है।
 सांसद ने श्रीगंगानगर में एथलेक्टिस, जुडो हाॅकी के लिए सेंटर स्वीकृत करने का अनुरोध किया है। खेलों इंडिया के तहत एक खेल को प्रतिवर्ष 5 लाख रूपये भारत सरकार से मिलेंगे। इस प्रकार तीन खेल स्वीकृत होने से प्रतिवर्ष 15 लाख रूपये की राशि स्टेडियम विकास के लिए मिलेगी। उन्होने कांस्य पदक विजेता खिलाडी सहित अन्य खिलाडियों से मुलाकात की तथा इंडोर स्टेडियम के जीर्णोद्वार के लिए भी आश्वस्त किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement