Advertisement

Advertisement

4 मेडिकल स्टोर के अनुज्ञा पत्र निलम्बित

श्रीगंगानगर,। औषधि नियंत्राक विभाग द्वारा विभिन्न मेडिकल स्टोर की जांच में विभिन्न प्रकार की अनियमितताएं पाए जाने के कारण 4 मेडिकल स्टोर के अनुज्ञा पत्रा निलम्बित किये गए हैं।  संस्टेन रेमिडीज सूरतगढ से 10 एनडीपीएस दवाओं की स्वीकृति को विड्राॅ कर लिया गया है।

  सहायक निदेशक औषधि श्री डी.एस. उप्पल ने बताया कि जय माॅ मेडिकल ऐजेंसी नई मंडी घडसाना का 15 से 18 फरवरी, भटेजा डिस्ट्रीब्युटर्स श्रीगंगानगर का 15 से 17 फरवरी, गोयल मेडिकल हाॅल श्रीगंगानगर का 15 से 16 फरवरी तथा संस्टेन रेमिडीज सूरतगढ का 15 से 17 फरवरी तक के लिये अनुज्ञा पत्रा निलम्बित किये गये है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement