Advertisement

Advertisement

श्रीगंगानगर-रेवाडी-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस 5 से चलेगी

पहली बार इस ट्रेन में स्लीपर कोच की सुविधा

श्रीगंगानगर, । पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री व सांसद श्री निहालचंद के प्रयासों से रेल प्रशासन ने श्रीगंगानगर-रेवाड़ी ट्रैन को 5 फरवरी से शुरू करने की घोषणा की हैं। जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य भीम शर्मा के अनुसार श्रीगंगानगर के अलावा पंजाब के पडोसी नगरों के अनेक लोगों व संगठनों ने इस ट्रेन को शुरू करवाने के लिये मांग की थी। पहली बार ट्रैन में स्लीपर कोच की व्यवस्था भी की जा रही हैं।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री गौरव गौड़ के अनुसार गाडी संख्या 04734, श्रीगंगानगर-रेवाडी प्रतिदिन स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा 5 फरवरी 2021  से अग्रिम आदेशों तक श्रीगंगानगर से 01.45 बजे रवाना होकर 12.00 बजे रेवाडी पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04733, रेवाडी-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा 5 फरवरी से अग्रिम आदेशों तक रेवाडी से 12.50 बजे रवाना होकर रात्रि 11.45 बजे श्रीगंगानगर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में फतुही, हिंदुमलकोट, पंजकोसी, अबोहर, पक्की, मलोट गिदड़बाहा, बल्लुआना, बठिण्डा, घाडीबागी, शेरगढ, मनवाला, कोटभक्तू, बानगी, निहालसिंह रामा, रतनगढ, कनकवाल, कानावाली, सुखचैन,  बारागुडा, सिरसा, बाजेकन, सुचानकोटली,  जोधका, डींग, महुवाला,  भट्टू, खाबरा कलां, मंडीआदमपुर, जेखोड खेड़ा, न्यूलिकलां, हिसार, सतरोड, मयार, हांसी, औरंगनगर, जिताखेड़ा, भवानी, खेड़ा, सुई, भिवानी,  मनहेरू, चरखी, दादरी,  पटुवास, महेराना, झाडली, सुधराना, कोसली, नांगल, पठानी, जाटूसाना व किशनगढ बालावास स्टेशनों पर ठहराव करेगी। यह पूरी ट्रैन आरक्षित होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement