Advertisement

Advertisement

सांसद बालकनाथ भी रेवाड़ी ट्रैन को अलवर तक बढ़ाने के पक्ष में

श्रीगंगानगर, । पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री व सांसद श्री निहालचन्द  के बाद अब अलवर सांसद महंत श्री  बालकनाथ योगी की ओर से भी श्रीगंगानगर से रेवाड़ी के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 14733/14734 को अलवर तक विस्तारित करने की मांग की गयी हैं। जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य भीम शर्मा ने बताया कि श्रीगंगानगर से रेवाड़ी के मध्य पूर्व में संचालित होने वाली गाड़ी संख्या 54751/54752 पैसेंजर ट्रेन अब एक्सप्रेस बन गयी हैं। देर रात 01.25 बजे श्रीगंगानगर से वाया अबोहर, मलोट, बठिण्डा, रेवाड़ी के लिये प्रस्थान करने वाली इस ट्रेन को करीब 75 किलोमीटर आगे अलवर तक विस्तारित करने का प्रस्ताव तैयार करके दिया गया हैं।

सांसद निहालचंद के बाद अब अलवर के सांसद महंत बालकनाथ योगी ने भी इसके अलवर तक विस्तार के लिये रेलमंत्री श्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा है। इलाके के बड़ी संख्या में लोगों का अलवर क्षेत्र में आना-जाना होता हैं। सीधी ट्रैन की सुविधा न होने के चलते यात्रियों को रेवाड़ी से ट्रेन बदलकर अलवर जाना पड़ता हैं। ट्रैन बदलने के चक्कर मे यात्रियों का समय ज्यादा बर्बाद होता हैं। इस ट्रेन के विस्तार के लिये रेल प्रशासन को न ही तो अतिरिक्त रैक की आवश्यकता होगी व न ही मेंटिनेंस की। ट्रैन के विस्तार से रेवाड़ी से अलवर के मध्य बावल,अजरका, हरसौली व खैरथल जैसे स्टेशन की यात्रा करने वालों को सीधी ट्रैन का लाभ मिल सकेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement