पुलिस व आबकारी विभाग, समाज कल्याण विभाग द्वारा ‘‘विशेष निरोधात्मक अभियान‘‘ व ‘‘जागरूकता अभियान

 श्रीगंगानगर। संयुक्त शासन सचिव वित्त (आबकारी) विभाग राजस्थान सरकार व आबकारी आयुक्त, राजस्थान उदयपुर के निर्देशानुसार भरतपुर व भीलवाड़ा जिले में हुई शराब दुःखांतिका को मध्यनजर जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा के निर्देशन में जिला प्रशासन, पुलिस व आबकारी विभाग, समाज कल्याण विभाग द्वारा ‘‘विशेष निरोधात्मक अभियान‘‘ व ‘‘जागरूकता अभियान‘‘ चलाया जा रहा है।

 जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती प्रतिष्ठा पिलानिया के निर्देशन में श्रीगंगानगर शहर के आबकारी निरीक्षक सुरेश मय ईपीएफ जाब्ता के द्वारा रैड गश्त के दौरान रोहिड़ावाली से खाटलबाना रोड़ पर अज्ञात आरोपी के कब्जा से एक मोटर साइकिल पर 3 लीटर हथकढ़ शराब बरामद व लक्ष्मीनारायण नहर पटड़ा पर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा झाड़ियों में छिपाए एक प्लास्टिक जरीकेन में 20 लीटर हथकढ़ शराब बरामद तथा रोही कोनी एफ नहर पर विनोद कुमार पुत्र श्री रामरख नायक निवासी कोनी के कब्जा से 4 लीटर हथकढ़ शराब बरामद कर आबकारी एक्ट में तीन अभियोग दर्ज किए। अनूपगढ़ के आबकारी थाना प्रभारी रामस्वरूप सिंह मय ईपीएफ जाब्ता के द्वारा चक 8के में मक्खन सिंह पुत्र श्री उजागर सिंह रायसिक्ख निवासी चक 8के अनूपगढ़ के कब्जा से 5 लीटर हथकढ़ शराब बरामद कर आबकारी एक्ट में दर्ज किया तथा चक 8के नहर खाला पर 1100 लीटर लाहण नष्ट किया।
 अवैध शराब की रोकथाम एवं आबकारी मद्यसंयम नीति के प्रावधानों के प्रचार प्रसार हेतु जागरूकता अभियान का कार्यक्रम खाटलबाना में आज आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा अधिकारी श्री राजीव जाखड़, एएसआई पुलिस थाना हिन्दुमलकोट श्री प्रहलाद मीणा, आबकारी निरीक्षक  श्री सुरेश, खाटलबाना सरपंच श्रीमती सीमा देवी, ग्राम विकास अधिकारी श्री कृतिलाल के द्वारा अवैध शराब के दुष्परिणामों के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। अवैध शराब के निर्माण, विक्रय, भण्डारण में लिप्त परिवारों को समझाइस करते हुए बताया कि इस व्यवसाय से अपना व अपने परिवार का विनाश कर रहे है। आप इस अवैध व्यवसाय को छोड़े और सामाजिक सुरक्षा की संचालित योजनाओं का लाभ ले जिससे की आप अपने परिवार का भविष्य सुनहरा कर सके

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ