Advertisement

Advertisement

इंदिरा रसोई योजना लाभार्थियों के मोबाईल नम्बर अंकित किये जायेंगे

श्रीगंगानगर,। इंदिरा रसोई योजना के सफल संचालन हेतु समय-समय पर इंदिरा रसोईयों में भोजन प्राप्त करने वाले लाभार्थियों के मोबाईल नम्बर अंकित किये जाने हेतु निर्देश दिये जाते रहे हैं। हालांकि इंदिरा रसोई पोर्टल पर इस व्यवस्था को वैकल्पिक रखा गया है।

योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के मोबाईल नम्बर की विशेष उपयोगिता है क्योंकि लाभार्थी के मोबाईल नम्बर पर इंदिरा रसोई पोर्टल से आॅटो-जनरेटेड मैसेज जाता है, साथ ही निदेशालय में स्थित काॅल सेन्टर एवं राज्य स्तरीय काॅल सेन्टर से मोबाईल नम्बर पर काॅल कर रसोई की व्यवस्था एवं भोजन की गुणवत्ता इत्यादि के बारे में लाभार्थियों से फीडबैक लिया जाता है।
इस स्थिति को मद्देनजर रखते हुए राज्य सरकार द्वारा निर्देशित किया गया है कि नगरपरिषद में संचालित इंदिरा रसोई की विजिट करते हुए संबंधित संस्था को अधिक से अधिक लाभार्थियों के मोबाईल नम्बर अंकित करे ताकि रसोई की साफ-सफाई एवं गुणवत्ता के संबंध में अधिक से अधिक लाभार्थियों से फीडबैक लिया जा सके। यह जानकारी निदेशक एवं विशिष्ट सचिव दीपक नन्दी ने दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement