श्रीगंगानगर, । श्रीगंगानगर जिले में कोविड वैक्सीनेशन के द्वितीय चरण में टीकाकरण का कार्य लगातार जारी है। इसी कार्यक्रम के तहत सोमवार को माड़चन्द आसवाल वाटिका हाॅस्पिटल पुरानी आबादी क्षेत्र में होमगार्डस का टीकाकरण किया गया। होमगार्ड श्री राजवीर व श्री राकेश बिश्नोई ने बताया कि टीका बिल्कुल सुरक्षित है व उनके समस्त साथियों को टीकाकरण के दौरान कोई परेशानी नहीं हुई तथा टीका लगवाने के बाद भी वे सभी स्वस्थ व सुरक्षित है।
जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा ने कहा कि जिले में टीकाकरण अभियान निरन्तर जारी है। पुलिस व होमगार्डस द्वारा टीकाकरण कराया जा रहा है व आगामी दिवसों में वंचित रहे लोगों को भी टीका लगाया जायेगा। उन्होंने जनता से अपील की है कि इस संबंध में सभी भ्रांतियों से दूर रहे व अपनी बारी आने पर बिना डरे टीकाकरण करवाये व कोविड-19 से स्वयं व परिवार को सुरक्षित रखे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे