Advertisement

Advertisement

आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के विरूद्ध विशेष अभियान

 आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के विरूद्ध विशेष अभियान

श्रीगंगानगर, । जिले में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के विरूद्व विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आबकारी व पुलिस विभाग के संयुक्त कार्यवाही में अब तक 946 धावे बोले गये।
जिला आबकारी अधिकारी प्रतिष्ठा पिलानिया ने बताया कि अब तक 152 गिरफ्तारियां की जा चुकी है तथा कुल 194 अभियोग दर्ज किये गये है। उन्होंने बताया कि यह कार्यवाही पुलिस व आबकारी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से की जा रही है। उन्होंने बताया कि देशी मदिरा (बोतल में) 478 लीटर, हथकड़ (बोतल में ) 1034 लीटर जब्त की गई एवं वाॅश (नष्ट) 107511 लीटर,जब्त वाॅश 1116 लीटर, डोडा पोस्ट 188 किलो जब्त किया गया है। पुलिस एवं आबकारी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में 93 भट्टियां नष्ट की गई। इसी प्रकार दो पहिया वाहनों में आठ, चार व्हीलर हल्का चार एवं भारी वाहन एक जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यवाही के दौरान चक 22एमडी में 600 लीटर लाहण नष्ट किया गया। रेड गश्त के दौरान एक अभियोग दर्ज कर तीन लीटर हथकड़ शराब बरामत की तथा 300 लीटर लाहण नष्ट किया। उड़सर, डाबला, 22 एनपी नहर खाला के पास 500 लीटर लाहण नष्ट किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement