Advertisement

Advertisement

सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने किया पीएचसी डबलीबास मिडडारोही का निरीक्षण

कमियों को सुधारने के निर्देश

हनुमानगढ़। चिकित्सा संस्थानों की नियमित जांच एवं निरीक्षण की कार्यवाही के तहत सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने आज पीएचसी डबलीबास मिडडारोही का निरीक्षण किया।
सीओ-आईईसी मनीष शर्मा ने बताया गत दिवस जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में आदेश दिए गए थे कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं बीसीएमओ नियमित रूप से अपने-अपने चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण करेंगे। इसी के तहत सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा एवं संत कुमार बिश्नोई ने आज पीएचसी डबलीबास मिडडारोही का निरीक्षण किया। उन्होंने पीएचसी में लेबर रूम, ओपीडी, वार्ड एवं लैब का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के निरीक्षण हेतु फार्म नं. 6 एवं 7 का निरीक्षण किया। उन्होंने फार्म का मिलान आरसीएच रजिस्टर से भी किया। योग्य दम्पतियों को दी जा रही परिवार कल्याण एवं आरसीएच सेवाओं का निरीक्षण कर उनका भौतिक सत्यापन घर-घर जाकर किया। एएनएम से अपूरित मांग स्थाई एवं अस्थाई ज्ञात कर उनकी पूर्ति की समीक्षा की गई। जिन अपूरित मांग दम्पतियों को सेवा नहीं दी गई है, उनको अविलम्ब प्रेरित कर सेवा देने के निर्देश दिये। ओपीडी, आईपीडी एवं मौसमी बीमारियों, स्लाइड क्लेक्शन, लैब एवं डिलीवरी रजिस्टर में दर्ज की गई सूचना, निःशुल्क दवा योजना एवं निःशुल्क जांच योजना का मूल्यांकन कर पाई गई कमियों को अविलम्ब सुधार करने के निर्देश दिये गये। डॉ. नवनीत शर्मा निर्देश दिए कि सैक्टर बैठक को प्रभारी तरीके से आयोजित किया जाए एवं सेवाओं की समीक्षा भी गहनता से की जाए, ताकि जहां-जहां कमी है, उसे दुरूस्त किया जा सके।   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement