बचे कार्मिक भी करवा सकते हैं टीकाकरण
हनुमानगढ़। जिले में कोविड-19 टीकाकरण अनवरत् जारी है। चिकित्सा विभाग के कार्मिकों के बाद, राजस्व विभाग, नगरपालिका एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर वैक्सीनेशन करवाया जा रहा है। इसी क्रम में कल पंचायतराज विभाग के कार्मिकों का वैक्सीनेशन कल बुधवार 10 फरवरी को किया जाएगा।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन में बुधवार 10 फरवरी को पंचायती राज विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। वैक्सीनेशन के लिए आठ टीकाकरण साइट्स का निर्धारण किया गया है। डॉ. शर्मा ने बताया कि जिले में अब तक 7413 लोगों का कोविड-19 वैक्सीनेशन किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि टाउन स्थित एमजीएम जिला चिकित्सालय, जंक्शन स्थित कैनाल कॉलोनी चिकित्सालय, भादरा सीएचसी, नोहर सीएचसी, टिब्बी सीएचसी, पीलीबंगा सीएचसी एवं संगरिया सीएचसी में प्रातः 9 से 5 बजे तक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा गृह विभाग, स्थानीय निकाय विभाग विभाग व राजस्व विभाग के वैक्सीनेशन में शेष रहे कार्मिक भी कल आवश्यक रूप से वैक्सीनेशन करवाएं। उन्होंने कहा कि यह वैक्सीनेशन सभी के लिए आवश्यक है, इसलिए कल टीकाकरण साइट पर जाकर आवश्यक रूप से वैक्सीनेशन करवाएं
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे