Advertisement

Advertisement

अब तक वैक्सीनेशन नहीं करवाया, तो आज जरूर करवाएं: डॉ. नवनीत शर्मा

 अब तक वैक्सीनेशन नहीं करवाया, तो आज जरूर करवाएं: डॉ. नवनीत शर्मा

हनुमानगढ़। स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड-19 वैक्सीनेशन करवाने के चिकित्सा विभाग द्वारा प्रयास निरंतर जारी है। चिकित्साकर्मियों के लिए जिला अस्पताल में 1 व 2 फरवरी को वैक्सीनेशन सत्र आयोजित करवाया गया। 1 फरवरी को 42 एवं 2 फरवरी को भी 40 से अधिक चिकित्साकर्मियों ने वैक्सीनेशन करवाया।
सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि कल 3 फरवरी को जिला चिकित्सालय के साथ-साथ कैनाल कॉलोनी में भी वैक्सीनेशन सत्र आयोजित जाएगा। इसके साथ-साथ खण्ड रावतसर में रावतसर सीएचसी व पल्लू सीएचसी, खण्ड भादरा में भादरा सीएचसी, घेउ पीएचसी, गदरा पीएचसी, कलाना पीएचसी, अजीतपुरा पीएचसी व भिरानी पीएचसी में वैक्सीनेशन किया जाएगा। खण्ड संगरिया में संगरिया सीएचसी, खण्ड टिब्बी में टिब्बी सीएचसी, खण्ड पीलीबंगा में पीलीबंगा सीएचसी तथा खण्ड नोहर में नोहर सीएचसी व फेफाना सीएचसी में वैक्सीनेशन किया जाएगा। उन्होंने चिकित्साकर्मियों से आग्रह किया कि सरकार द्वारा कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए बार-बार कैम्प लगाए जा रहे हैं ताकि समस्त चिकित्साकर्मी कोविड वायरस के संक्रमण से बच सकें। जिले में अधिकतर चिकित्साकर्मियों ने वैक्सीनेशन करवा लिया है, लेकिन जिन्होंने भी अब तक वैक्सीनेशन नहीं करवाया, वे आवश्यक रूप से वैक्सीनेशन करवा लें। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement