श्रीगंगानगर, । जिन राज्य कर्मियों की जन्म तिथि 1 अप्रैल 1961 से 31 मार्च 1962 के मध्य है, उनकी राज्य बीमा पाॅलिसी 1 अपै्रल 2021 को परिपक्व होने जा रही है। उक्त जन्म तिथि के मध्य आने वाले कार्मिकों की राज्य बीमा पाॅलिसी के दावा प्रपत्रों को मंगवाने हेतु समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों को पूर्व में पत्र जारी किये जा चुके है।
उपनिदेशक राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग श्री अशोक कुमार जोशी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा आदेशों के तहत राज्य बीमा परिपक्वता स्वत्व दावा प्रपत्र मय समस्त दस्तावेज अपलोड कर आॅनलाईन प्रस्तुत कर संबंधित बीमेदारों द्वारा प्रस्तुत विकल्प पत्र प्रस्तुत किया जाना है। दावों का भुगतान उनकी सेवानिवृति तिथि के पश्चात आने वाली तिथि 1 अप्रैल 2022 को लेना चाहेंगे तथा 1 अप्रेल 2021 को ही उक्त राशि का भुगतान अपने बैंक खाते में प्राप्त करना चाहेंगे, का विकल्प प्रस्तुत करना होगा। विकल्प पत्र प्राप्त नहीं होने पर इन प्रकरणों में 1 अप्रैल 2021 को भुगतान योग्य राशि बीमेदार के जीपीएफ खाते में स्वतः स्थानांतरित की जायेगी। विकल्प पत्र 22 फरवरी 2021 तक देना होगा।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे