श्रीगंगानगर, । श्रीगंगानगर जिले में ’’प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान परियोजना 2019-20 के कम्पोनेंट ’बी’ अन्तर्गत स्टेण्ड अलोन सौर ऊर्जा सयंत्र स्थापना हेतु सामान्य वर्ग मंे 1556 एवं एस.सी. वर्ग में 350 कृषकों को अनुदानित सौर उर्जा पम्प स्थापित कर लाभान्वित किया जाना है। 31 अगस्त 2018 तक कुल 2386 कृषकों द्वारा आॅन-लाईन आवेदन किया गया था। आज दिनांक तक सामान्य श्रेणी के कुल 1100 व एस.सी. वर्ग के 65 कृषकों द्वारा ही पात्रता जांच संबंधी दस्तावेज जमा करवाये गये हैं। 31 अगस्त 2018 तक आॅन-लाईन सामान्य श्रेणी के आवेदकों एवं एससी वर्ग के आज दिनांक तक आॅन लाईन किये गये कृषकों को सूचित किया जाता है कि वे 28 फरवरी 2021 तक पात्रता जांच संबंधी दस्तावेज जमा करवायें ताकि परियोजना 2019-20 के कम्पोनेंट ’बी’ अन्तर्गत लाभान्वित करने हेतु प्रशासनिकी स्वीकृति जारी की जा सके। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए सहायक निदेशक उद्यान श्रीगंगानगर कार्यालय के दूरभाष नम्बर 99294-11579 व 94135-13039 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे