Advertisement

Advertisement

बकरी पालन एक उत्तम व्यवसाय: डाॅ0 बेरवाल

गांव फरीदसर में पांच दिवसीय बकरी पालन शिविर शुरू

श्रीगंगानगर। पशु विज्ञान केंद्र सूरतगढ़ तथा भारत विकास परिषद शाखा थर्मल सूरतगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में गांव फरीदसर में पांच दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें भारत विकास परिषद के रीजनल श्री विनोद आढा ने सभी उपस्थित अधिकारीगण व ग्रामीणों का स्वागत किया तथा मां भारती व स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के आगे द्वीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया।
 शिविर में पशु विज्ञान केंद्र सूरतगढ़ के प्रभारी अधिकारी डाॅ0 राजकुमार बेरवाल ने सभी किसानों को इस प्रशिक्षण शिविर के द्वारा किसानों की आय को बढ़ाने तथा बकरी पालन प्रशिक्षण शिविर के 5 दिन के कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया। शिविर में पशु विज्ञान केंद्र सूरतगढ़ के डाॅक्टर अनिल घोड़ेला ने बकरी को गरीब की गाय कहते हुए कहा कि हम परंपरागत बकरी पालन करते आ रहे हैं। हमें अब बकरी पालन व्यवसाय के रूप में करना है तथा वैज्ञानिक विधि से बकरी पालन  करना है। हम वैज्ञानिक विधि से बकरी पालन करके ही अपनी आय को बढ़ा सकते हैं। प्रशिक्षण शिविर के शुभारंभ में ठुकराना ग्राम पंचायत के सरपंच श्री गिरधारी लाल स्वामी, पूर्व सरपंच श्री फतेह सिंह, कार्यकारी प्रधानाध्यापक श्री राम कुमार लिंबा, श्री बलवीर राम एवं ग्राम के लगभग 40  पशु पालकों ने भाग लिया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement