Advertisement

Advertisement

4,691 बुजुर्गों सहित 7,521 ने लगवाई कोविड वैक्सीन

मंगलवार को सिर्फ दूसरी डोज के लिए लगेंगे 35 टीकाकरण सत्र 


बीकानेर, । कोविड-19 टीकाकरण महा अभियान के अंतर्गत सभी प्राथमिकता वाले वर्गों का टीकाकरण एक साथ जारी है। टीकाकरण में बुजुर्गों ने जवानों को भी पीछे छोड़ा हुआ है। जहां पुलिस, होमगार्ड, आरएसी, बीएसएफ के जवानों सहित समस्त फ्रण्टलाईनर्स को मिलाकर कुल 1,103 व्यक्तियों ने टीके लगवाए वहीं 60 या अधिक आयु के 4,691 बुजुर्ग टीकाकरण करवाने अस्पताल पहुंचे। इनमे कई तो 90 वर्ष से भी ज्यादा आयु के थे। जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार सोमवार को जवानों के लिए पुलिस लाइन यूपीएचसी, बीछवाल व यूपीएचसी तिलक नगर में विशेष कोवैक्सीन वाले सत्र आयोजित किए गए थे क्योंकि इन्हें पहली डोज कोवेक्सीन की ही लगी थी। 


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया कि जिले भर में शहर से लेकर गांव तक 6 निजी अस्पतालों सहित कुल 74 टीकाकरण केंद्र बनाए गए थे जहां कुल 7,521 व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन दी गई। उन्होंने बताया कि 86 स्वास्थ्य कर्मियों को पहली डोज व 238 को दूसरी डोज दी गई। 110 फ्रंटलाइनर्स को पहली व 669 को दूसरी डोज दी गई। इसी प्रकार कोई गंभीर बीमारी से ग्रसित 45 वर्ष से अधिक आयु के 1,727 व्यक्तियों के भी टीकाकरण की शुरुआत हुई। कोविशील्ड की 737 जबकि कोवेक्सीन की 20 वायल उपयोग की गई। टीकाकरण से किसी को भी एईएफआई यानी की साइड इफेक्ट परिलक्षित नहीं हो रहे हैं। कोविड टीका पूर्णतया सुरक्षित सिद्ध हुआ है। 


इन्हें मिलेगी दूसरी डोज


आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार मंगलवार को सिर्फ दूसरी डोज देने के लिए सत्र आयोजित किए जाएंगे। मंगलवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के कारण समस्त अस्पतालों पर गर्भवतियों की निशुल्क एएनसी जांच के शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसलिए पीबीएम अस्पताल के जिरियाट्रिक सेंटर, डायबिटिक सेंटर, एसडीएम जिला अस्पताल, सेटेलाइट अस्पताल गंगाशहर व समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित 35 सत्र लगाए जाएंगे। 9 केन्द्रों पर कोवैक्सीन व कोविशील्ड दोनों वैक्सीन के लिए अलग-अलग सत्र बनाए गए हैं। समस्त निजी अस्पतालों पर कोविशील्ड वैक्सीन ही लगाई जाएगी। जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार सत्र इस प्रकार निर्धारित किए गए हैं कि शहर से लेकर गांव तक दोनों वैक्सीन के ऑप्शन सुलभ हो सके। मंगलवार को स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस, होमगार्ड, आर ए सी, बीएसएफ, नगर निगम, नगर पालिका आदि के फ्रंटलाइनर जिन्हें पहली डोज लगे हुए 28 दिन हो चुके हैं अपनी दूसरी डोज के लिए टीकाकरण करवा सकेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement