समेजा के राजकीय स्कूल में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित

 

समेजा कोठी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना करके की गई। संस्था व्यवस्थापक ने सभी सदस्यों व अतिथियों का माला अर्पण कर स्वागत किया। बालिकाओं ने मंच पर कन्या भ्रूण हत्या रोकने और बालिका शिक्षा पर मनमोहक प्रस्तुति दी।कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी वहीं गांव के ही बुजुर्ग श्री ठाकर राम विश्नोई ने भी कविता के जरिए विद्यार्थियों को सुबह जल्दी उठने व मेहनती बनने का संदेश दिया। कार्यक्रम में दानदाताओं ने खुल कर दान दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरीश कुमार डाबी रायसिहनगर,जंग प्रकाश जोईया रहे।मंच पर धनराज जी पूनिया, पंचायत समिति उपप्रधान भवानी सिंह, गोपाल राम सहारण, राजन तनेजा ,राजकुमार शर्मा ,गोगा देवी, गोविंद सिंह राठौड़, सुरेंद्र बाली, अमरचंद सुथार उपसरपंच समेजा,दयासागर तनेजा व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ