Advertisement

Advertisement

जिला टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न टीकाकरण केन्द्र बढ़ाएं व लोगों को टीकाकरण कराने के लिये प्रेरित करें


श्रीगंगानगर, । जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार सायं जिला टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न हुई। जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि जिले में टीकाकरण का प्रतिशत बढ़ाने के लिये टीकाकरण केन्द्र बढ़ाएं ताकि लोगों को दूर तक न जाना पड़े व वे असुविधा से बच सकंे। इसके अतिरिक्त लोगों में टीकाकरण के प्रति उत्साह पैदा करने के लिये अधिक से अधिक प्रचार -प्रसार करें व जनता से भ्रम दूर करें। उन्होंने कहा कि जिले में टीकाकरण स्टोरेज की कोई समस्या नहीं है, ऐसे में टीकाकरण केन्द्र बढ़ाए जा सकते हैं व सभी सरकारी व प्राईवेट मेडिकल सेन्टर्स जो भी राज्य सरकार के निर्देशानुसार टीकाकरण के लिये पात्र हैं, उन सभी सेन्टर्स पर टीकाकरण करवायें।

पिछले तीन दिनों में बुजुर्ग व्यक्तियों में टीकाकरण के प्रति विशेष उत्साह देखा गया। इसी प्रकार गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को भी बिना भय के टीकाकरण करवाने आगे आना चाहिए, क्योंकि टीकाकरण से उन्हें सुरक्षा मिलेगी व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी।
इस बैठक में एडीएम प्रशासन श्री भवानी सिंह पंवार, सीईओ जिला परिषद श्री अशोक कुमार मीणा, सीएमएचओ डाॅ. गिरधारी लाल मेहरड़ा, पीएमओ डाॅ. बलदेव सिंह चैहान, आरसीएचओ डाॅ. एच.एस.बराड़, जेवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता श्री जे.एस.पन्नू, शिक्षा विभाग के अधिकारी श्री हंसराज यादव उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement