हनुमानगढ़। चिकित्सकीय स्टॉफ एवं फ्रण्टलाइन वर्कर्स के कोविड-19 वैक्सीनेशन करवाने के बाद अब आमजन भी कोरोना वैक्सीनेशन करवा रहे हैं। आरसीएचओ डॉ. विक्रमसिंह ने बताया कि आज 1667 लोगों ने कोरोना वैक्सीनेशन का प्रथम डोज लगवाया। इसी तरह, 94 लोगों ने वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया। कल की तुलना में आज अधिक लोगों ने वैक्सीनेशन करवाया। उन्होंने बताया कि कल 3 मार्च बुधवार को जिले की समस्त सीएचसी एवं पीएचसी तथा एमजीएम जिला अस्पताल में कोविड टीकाकरण किया जाएगा। इसके अलावा प्राइवेट अस्पताल बेनीवाल आर्थों एण्ड मेटरनिटी हॉस्पीटल में भी वैक्सीनेशन किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे