Advertisement

Advertisement

गंगनहर परियोजना में केन्द्रीय जल आयोग के उपनिदेशक का दौरा

 गंगनहर परियोजना में केन्द्रीय जल आयोग के उपनिदेशक का दौरा

श्रीगंगानगर,। केन्द्रीय जल आयोग, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार के उपनिदेशक श्री विवेक कुमार सिंह ने गंगनहर परियोजना फेज-ाा के अन्तर्गत चल रहे खाला निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। गंगनहर परियोजना फेज-ाा भारत सरकार की प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना के ‘हर खेत को पानी‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत वित्त पोषित है। वित्तीय वर्ष 2020-21 की पहली किश्त राशि 1487 लाख पूर्व में जारी की जा चुकी थी एवं द्वितीय किश्त राशि माह मार्च में रूपये 937 लाख जारी कर दी गई है।
      गंगनहर परियोजना फेज-ाा श्रीगंगानगर के अधीक्षण अभियंता श्री धीरज चावला ने बताया कि इस परियोजना के अन्तर्गत पक्का खाला निर्माण कार्य चक 8 जैड , चक 3 एफ , चक 7 जी छोटी, चक 12 ईईए, चक 18 बीबी-ए, चक 11 पीएस एवं चक 10 पीएस का निरीक्षण किया व उक्त चकों में जल उपयोक्ता संगम अध्यक्ष एवं संबंधित काश्तकारों से वार्ता की। परियोजना का लगभग 40 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है एवं शेष कार्य वर्ष 2021-22 में पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है। केन्द्रीय जल आयोग, भारत सरकार के उपनिदेशक के निरीक्षण के समय श्री हेमराज कोली अधीक्षण अभियंता, सीएडी बीकानेर एवं संबंधित सभी अधिशाषी अभियंता व सहायक अभियंता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement