Advertisement

Advertisement

जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी

सूचना केन्द्र में कला, संस्कृति से संबंधित लगी प्रदर्शनी

श्रीगंगानगर। राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में मंगलवार को सूचना केन्द्र में जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग बीकानेर की ओर से कला एवं संस्कृति से संबंधित प्रदर्शनी आयोजित की गई। प्रदर्शनी का शुभारम्भ रिबन काटकर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री भवानी सिंह पंवार ने किया। इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की सहायक निदेशक श्रीमती ऋतु सोढ़ी, सहायक सूचना जन सम्पर्क अधिकारी श्री रामकुमार पुरोहित, श्री राजेश सोलंकी, सुश्री रिचा शर्मा, श्री रमनदीप सिंह, श्री सुरेश कुमार, श्री ज्ञानप्रकाश, श्री कुन्दन, श्री दीपक शर्मा, श्री किशन आसेरी, श्री इन्द्रजीत नागपाल सहित अन्य नागरिक उपस्थित थे।
सूचना केन्द्र में पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित कला एवं संस्कृति से संबंधित प्रदर्शनी आगामी दो दिवस तक आमजन के लिये प्रदर्शित रहेगी। प्रदर्शनी का अवलोकन करते समय कोरोना गाईडलाइन की पालना करनी होगी। एक दर्शक से दूसरे दर्शक के मध्य कम से कम 6 फीट की दूरी, मास्क का उपयोग तथा सूचना केन्द्र में लगी सेनेटाईजर मशीन से अपने हाथ सेनेटाईज करने होंगे, उसके पश्चात ही प्रदर्शनी का अवलोकन किया जा सकेगा।
राजस्थान दिवस पर आयोजित प्रदर्शनी में राजस्थान की विभिन्न कलाओं, विभिन्न गढ़, झीलों सहित महत्वपूर्ण स्थलों को रंगीन चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है, जिसमें मुख्य रूप से उस्ता कला, ऊंट महोत्सव, हवामहल, जल महल, जन्तर मन्तर, जसवंत थड़ा, पुष्कर का धार्मिक स्थल, तालछापर सहित राजस्थान के प्रमुख स्थलों को प्रदर्शनी के माध्यम से दिखाया गया है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement