Advertisement

Advertisement

राजस्थान दिवस पर जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

 राजस्थान दिवस पर जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

जिला मुख्यायल पर मैराथन एवं मास्क वितरण कार्यक्रम आयोजित हुए
श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर जिले में राजस्थान दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। इस अवसर पर प्रातः 7 बजे जिला मुख्यालय पर मैराथन का आयोजन हुआ। एडीएम प्रशासन श्री भवानी सिंह पंवार ने हरी झण्डी दिखाकर मैराथन का शुभारम्भ किया। सुखाड़िया सर्किल से रवाना होकर सभी प्रतिभागी बीरबल चैक, भगतसिंह चैक होते हुए गंगासिंह चैक पर पहुंचे। इस मैराथन में भारत स्काउट गाईड, हिन्दुस्तान स्काउट गाईड, नोजगे पब्लिक स्कूल, मल्टीपर्पज स्कूल, डीएवी स्कूल एवं गंगानगर पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे एवं उन्होंने उत्साहपूर्वक मैराथन में भाग लिया। इस मैराथन का उद्देश्य कोरोना से आमजन को सर्तक करना एवं स्वस्थ राजस्थान का संदेश प्रसारित करना था।
इस दौड़ में जिला रसद अधिकारी श्री राकेश सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री हंसराज यादव, भारत स्काउट गाईड सीओ श्रीमती मोनिका यादव, नगरपरिषद से श्री प्रेम चुघ, श्री श्याम गोस्वामी, श्री मदनलाल सोनी, खेल अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
कोरोना जागरूकता के लिये मास्क वितरण कार्यक्रम आयोजित
कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा ने कोरोना जागरूकता बढ़ाने के लिये जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सभी विभागों द्वारा शहर के मुख्य स्थानों पर मास्क वितरण करेंगे। इसी उद्देश्य से राजस्थान दिवस पर मास्क वितरण कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को जिला मुख्यालय के सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर हुआ। महाराजा गंगासिंह चैक पर प्रातः 9.30 बजे पुलिस विभाग, यातायात पुलिस, नगरपरिषद, भारत स्काउट गाईड के सौजन्य से मास्क वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सभी राहगीरों को मास्क पहनने के लिये प्रेरित किया गया। गंगासिंह चैक पर यातायात की अधिकता रहती है, ऐसे में वहां से निकलने वाले आमजन को मास्क वितरित कर कोरोना की दूसरी लहर से बचने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर पीएचईडी अधीक्षण अभियंता श्री बलराम शर्मा, गंगानगर तहसीलदार श्री संजय अग्रवाल, सीओ स्काउट श्रीमती मोनिका यादव, नगरपरिषद से श्री प्रेम चुघ, पुलिस विभाग से अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे।
सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय की टीम ने कोढ़ा चैक पर मास्क वितरण किये एवं आमजन को कोरोना से सर्तक रहने का संदेश भी दिया। टीम ने प्रत्येक दुकान पर जाकर मास्क वितरित किये व जनता को जागरूक किया कि कोरोना अभी गया नहीं है, सर्तकता बरतना बेहद जरूरी है। कोढ़ा चैक शहर के व्यस्तम चैक में से एक है। यहां प्रतिदिन मजदूरों की भीड़ रहती है तथा बस से उतरने वाली सवारियों की संख्या भी ज्यादा होती है। सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय की टीम ने इन सभी को समझाया कि मास्क पहने बिना सार्वजनिक स्थलों पर नहीं घूमे। इस अवसर पर मीडियाजन के साथ सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की सहायक निदेशक श्रीमती ऋतु सोढ़ी, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी श्री रामकुमार पुरोहित, श्री ज्ञानप्रकाश, श्री रमनदीप, श्री राजेश सोलंकी, सुश्री रिचा शर्मा, श्री सुरेश, होमगार्ड श्री कुन्दन उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement