Advertisement

Advertisement

दो दिवसीय मछली पालन प्रशिक्षण शिविर का समापन

श्रीगंगानगर,। पशु विज्ञान के केंद्र सूरतगढ़ में आत्मा योजना अंतर्गत दो दिवसीय मछली पालन प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि श्री चंद्रेश शर्मा जिला विकास प्रबंधक डीडीएम श्रीगंगानगर जिन्होंने नाबार्ड की मछली पालन से संबंधित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। प्रशिक्षण शिविर में विशिष्ट अतिथि विपुल गुप्ता महाराजा अग्रसेन एग्रीकल्चर काॅलेज ने अपने काॅलेज में मिट्टी पानी की जांच किसानों के लिए निशुल्क करने का आह्वान किया। प्रशिक्षण शिविर में श्री सतीश जैन सहायक अतिथि अग्रणी जिला प्रबंधक एलडीएम श्रीगंगानगर रहे, जिन्होंने पंजाब नेशनल बैंक की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।

प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन की शुरुआत करते हुए केंद्र के प्रभारी अधिकारी डाॅ. राजकुमार बेरवाल ने बताया कि किसानों के खेतों में डिग्गी केवल पानी संग्रहण के लिए ही बनाई जाती है लेकिन अगर किसान इस डिग्री में मछली पालन को व्यवसाय के रूप में अपनाएं तो उन्हें काफी मुनाफा हो सकता है। प्रशिक्षण शिविर में केंद्र के शिक्षण सहायक डाॅ. अनिल घोड़ेला ने मछलियों में आहार संबंधी विभिन्न जानकारी दी प्रशिक्षण शिविर के अंत में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम स्थान रामकुमार पुत्र श्री राम, द्वितीय प्रताप सिंह पुत्र श्री जय सिंह तथा तृतीय स्थान पर प्रताप सिंह पुत्र श्री रूप सिंह रहे जिन्हें पारितोषिक वितरित किए गए तथा प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले सभी 50 पशुपालकों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्रा वितरित किए गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement