Advertisement

Advertisement

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और पीसीपीएनडीटी एक्ट का संदेश देने गांव-गांव घूमेगा ‘बेटी रथ’

 बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और पीसीपीएनडीटी एक्ट का संदेश देने गांव-गांव घूमेगा ‘बेटी रथ’


- प्रचार वाहन को जिला कलक्टर सहित अन्य गणमान्य नागरिकगण स्वास्थ्य भवन से हरी झण्डी दिखाकर करेंगे रवाना

हनुमानगढ़। बेटी है तो कल है... बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ...। ये स्लोगन है उस अभियान के जो बेटियों को बचाने, पढ़ाने व उन्हें आगे बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन, महिला अधिकारिता विभाग एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाया जा रहा है। विभिन्न माध्यमों से इस अभियान द्वारा बेटी बचाने-बेटी पढ़ाने के संदेश को गांव-गांव व ढाणी-ढाणी में प्रचारित किया जाएगा। जिला प्रशासन व अन्य विभागों द्वारा महिला सशक्तिकरण के तहत यह अभिनव प्रयास किया जा रहा है। तकनीक का सहारा लेकर इस अभियान को और व्यापक, प्रभावी तथा सुदृढ़ बनाने की पहल की जा रही है।

सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि जिले में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान एवं पीसीपीएनडीटी एक्ट की थीम पर प्रचार-प्रसार के तहत चार ‘बेटी रथ‘ तैयार किए गए हैं। यह ‘बेटी रथ‘ कल 17 मार्च बुधवार को प्रातः 12 बजे स्वास्थ्य भवन के प्रांगण से जिले में प्रचार-प्रसार के लिए रवाना किए जाएंगे।  कार्यक्रम में जिला कलक्टर जाकिर हुसैन, नगरपरिषद् सभापति गणेशराज अग्रवाल, एसपी श्रीमती प्रीति जैन, एडीएम अशोक असीजा, महिला अधिकारिता विभाग के प्रवेश सोलंकी, पीआरओ सुरेश बिश्नोई, एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र का स्टॉफ, महिला अधिकारिता स्टॉफ एवं सीएमएचओ कार्यालय का स्टॉफ की मौजूदगी में ‘बेटी रथ‘ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान एवं पीसीपीएनडीटी एक्ट के प्रचार के लिए चार प्रचार रथों को तैयार करवाया जा रहा है, जो जिले की समस्त तहसीलों के गांवों में भ्रमण कर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, बालिका स्वच्छता, कोविड-19 वैक्सीनेशन व पीसीपीएनडीटी एक्ट की जानकारी जन-जन तक पहुंचाएगा। प्रचार रथ में स्वास्थ्य योजनाओं के पम्फलेट्स का वितरण भी किया जाएगा। ऑडियो प्रचार के माध्यम से योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जाएगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement