Advertisement

Advertisement

दिव्यांगजनों को सार्वजनिक स्थलों पर सुविधा देंः जिला कलक्टर

 दिव्यांगजनों को सार्वजनिक स्थलों पर सुविधा देंः जिला कलक्टर

श्रीगंगानगर, । जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा ने श्रीगंगानगर जिले के समस्त उपखण्ड एवं तहसील कार्यालयों में विशेष योग्यजनों के लिये अनिवार्य रूप से व्हीलचेयर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये हंै।
जिला कलक्टर श्री वर्मा ने बताया कि उपायुक्त न्यायालय, आयुक्त विशेष योग्यजन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार जिले में सभी उपखण्ड व तहसील कार्यालयों में प्रतिदिन काफी विशेष योग्यजनों का आवागमन रहता है। कई कार्यालयों में रैम्प का अभाव है, तो कहीं परिसर में एक शाखा से दूसरी शाखा दूर होने के कारण आवागमन में विशेष योग्यजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। साथ ही व्हीलचेयर के अभाव में चलने फिरने में असक्षम दिव्यांग जनों को काफी संघर्ष करना पड़ता है। नवीन दिव्यांगजन अधिकार विधेयक 2016 के अनुसार दिव्यांगजनों के सुगम्यपूर्ण आवागमन हेतु जिले के सभी एसडीएम व तहसील कार्यालयों में अनिवार्य रूप से व्हीलचेयर उपलब्ध करवाने हेतु अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement