Advertisement

Advertisement

गांव पक्की में लगा नशा मुक्ति एवं जनजागरूकता अभियान

 नशा मुक्त भारत अभियान

गांव पक्की में लगा नशा मुक्ति एवं जनजागरूकता अभियान

श्रीगंगानगर,। भारत सरकार द्वारा सचांलित नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा व जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यन्त तथा श्री एम.एल.लाठर डीजीपी राजस्थान सरकार के निर्दशानुसार सचांलित आपरेशन प्रहार के अन्तर्गत पुलिस प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा मुक्ति जन जाग्रति कार्यशाला का आयोजन पुलिस थाना हिन्दुमलकोट द्वारा नशा मुक्ति हेतु गोद लिए हुऐ सीमावर्ती गांव पक्की में शुक्रवार को किया गया।
 कार्यक्रम में नशा मुक्त हो चुके हरमेश सिंह ने अपने अनुभव बताते हुऐ कहा कि वह पूर्व में नशे की गोलियों आदि का सेवन किया करता था तथा नरकीय जीवन जी रहा था, उस समय उसे अपने नशे की पूर्ति के लिए चोरियां व अन्य अपराध करने पड़ते थे तथा नशा करके वह सो जाया करता था, कोई काम नहीं करता था। जब से उसने नशा छोड़ा है, उसका जीवन बदल गया है। अब उसने चोरी व अन्य अपराधों से तौबा कर ली है, प्रतिदिन काम करता है तथा सुखमय व आनंदपूर्वक जीवन सम्मान से जी रहा है। हरमेश ने सभी को नशा मुक्त जीवन जीने के लिए कहा।   कार्यक्रम में सीओ ग्रामीण श्री भंवरलाल ने मुख्य अतिथि के रुप में कहा कि सीमावर्ती गांवों में नशे का प्रचलन अत्यधिक चिंतनीय है तथा साथ ही हमारे देश की सुरक्षा के लिए भी खतरनाक है। नशे को मिटाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा गम्भीरता से निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को जुड़कर अपना सहयोग प्रदान करना चाहिए, जिससे हमारा समाज नशा मुक्त हो सके।
  कार्यक्रम में नशा मुक्ति विशेषज्ञ डाॅ0 रविकान्त गोयल ने मुख्य वक्ता के रुप में कहा कि नशा किसी भी पदार्थ का हो, नशा करने वाले व्यक्ति की आयु कितनी भी हो, नशे की लत कितनी भी पुरानी क्यों न हो, नशा बिना किसी तकलीफ के उचित इलाज से सफलतापूर्वक छोड़ा जा सकता है। डाॅ0 गोयल ने नशे से बचने, बचाने, नशा छोड़ने व छुड़वाने के सरल वैज्ञानिक उपायों की जानकारी देते हुऐ उपस्थित जनसमूह को जीवन भर नशा न करने की शपथ दिलवाई।
  कार्यक्रम में पेरालीगल वाँलंटियर व चैस कोच श्री इन्द्रमोहन सिंह जुनेजा ने पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान की जानकारी देते हुऐ इसकी सफलता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में सरपंच श्री जसविन्द्र सिंह गांधी ने ग्रामवासियों को नशा छोड़कर व गांव को नशा मुक्त करके सुन्दर, सुखद व आनंदपूर्वक जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में प्रधान श्री अजीत सिंह, उपसरपंच श्री हरनेक सिंह, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि अमृतपाल सिंह, छिन्द्र सिंह, पचं दलजीतसिंह सहित ग्रामीणों ने भाग लेकर नशा मुक्ति की प्रेरणा प्राप्त की। सामाजिक कार्यकर्ता मंयक गोयल व विजय किरोड़ीवाल ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया ।
  कार्यक्रम में मन थानाधिकारी श्री रामप्रताप वर्मा ने उपस्थित लोगों से नशा छोड़ने, नशा के आदी लोगों का नशा छुड़वाने, अपने गांव को नशा मुक्त करके सुखद व प्रगतिशील जीवन की ओर अग्रसर होकर सजग प्रहरी की भूमिका निभाने की प्ररेणा प्रदान की

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement