जल संरक्षण अभियान के तहत भूमिपुत्र फाउंडेशन का कार्यक्रम

समेजा कोठी।आज जल संरक्षण अभियान के तहत भूमिपुत्र फाउंडेशन रायसिंहनगर के सदस्य श्री इंद्रजीत रामगढ़िया द्वारा जल शक्ति अभियान 2021 के  तहत ग्राम पंचायत समिति के लोगों को जल बचाने की शपथ दिलावाने के साथ-साथ जल-मित्र बनाने का संकल्प दिलवाया। इस अभियान के तहत  प्रधान तेजा राम नोखवाल, बुध सिंह गांव 2 एलपीएम, महंगाराम किसान गांव लालपुरा, मोमत सोलंकी सुरक्षा गार्ड समेजा कोठी ,राहुल विद्यार्थी समेजा कोठी इत्यादि लोगों ने भाग लिया। भूमि पुत्र के सचिव श्री प्रमोद कुमावत ने बताया कि यह अभियान पूरे वर्ष 2021 मैं चलेगा। इसमें जल संरक्षण के तहत नवाचार लाकर के जल बचाव के कार्यक्रम किए जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ