Advertisement

Advertisement

1 अप्रेल से होगा 45 से अधिक आयु के लोगों को कोविड वैक्सीनेशन

 1 अप्रेल से होगा 45 से अधिक आयु के लोगों को कोविड वैक्सीनेशन

हनुमानगढ़। 1 अप्रेल 2021 से 45 से अधिक आयु के लोगों को कोविड-19 वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा। सीएमएचओ डाॅ. नवनीत शर्मा ने बताया कि निर्देशालय से मिले निर्देशानुसार आगामी 1 अप्रैल से 45 वर्ष से उच्च आयु के लोगों का वैक्सीनेशन किया जाना है। इसकी जानकारी मिलते ही खण्ड स्तर पर वैक्सीनेशन की तैयारियों किए जाने को लेकर आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि 27, 30 व 31 मार्च को अधिक से अधिक बुजुर्गों के वैक्सीनेशन किए जाएं। जिले में तृतीय चरण का कोविड-19 वैक्सीनेशन जारी है। जिले में आज 4840 बुजुर्गों ने वैक्सीनेशन करवाया। अब तक 72 हजार 568 बुजुर्ग वैक्सीनेशन करवा चुके हैं।
डाॅ. रविशंकर शर्मा कोविड प्रभारी नियुक्त
जिला क्षय रोग अधिकारी डाॅ. रविशंकर शर्मा को कोविड प्रभारी नियुक्त किया गया है। जिला कलक्टर जाकिर हुसैन के निर्देश पर सीएमएचओ डाॅ. नवनीत शर्मा ने आज यह आदेश जारी किए। इसके अलावा एसीएमएचओ डाॅ. पवन कुमार को सहायक कोविड प्रभारी भी नियुक्त किया गया है। सीएमएचओ डाॅ. नवनीत शर्मा ने बताया कि डाॅ. रविशंकर शर्मा व डाॅ. पवन कुमार कोविड की शुरूआत से ही इसके नियंत्रण के लिए कार्य कर रहे हैं। डाॅ. रविशंकर शर्मा व डाॅ. पवन कुमार चिकित्सा संस्थानों के साथ-साथ पीएमओ डाॅ. दीपकमित्र सैनी के निर्देशन में समन्वय स्थापित कर जिला अस्पताल में भी कोविड से बचाव, संक्रमण व रोकथाम के लिए कार्य करेंगे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement