Advertisement

Advertisement

जिला कलक्टर व विधायक गौड़ ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

 शहीद दिवस पर निकली अहिंसा यात्रा

जिला कलक्टर व विधायक श्री गौड़ ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

श्रीगंगानगर,। ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ कार्यक्रम की श्रृंखला में मंगलवार सायं शहीद दिवस पर अहिंसा यात्रा जिला कलेक्ट्रेट से निकाली गई। श्रीगंगानगर जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा व श्रीगंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने हरी झण्डी दिखाकर इस अहिंसा यात्रा को रवाना किया। इस यात्रा में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाईड, एनएसएस, एनसीसी, नेहरू युवा केन्द्र, गांधी दर्शन जिला समिति, खादी एवं महिला संगठन, युवा संगठनों के कार्यकर्ता व पदाधिकारी व सभी जिला स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया।
यह यात्रसा जिला कलेक्ट्रेट से होते हुए भगतसिंह चैक पर पहुंची। सभी लोग जिला कलक्टर श्री वर्मा के निर्देशानुसार शांति के प्रतीक सफेद रंग की वेशभूषा में उपस्थित रहे। तत्पश्चात मटका चैक पर स्थित राजकीय कन्या विधालय में सभी ने दो मिनट का मौन रखकर शहीद भगतसिंह, शहीद राजगुरू, शहीद सुखदेव को श्रद्धांजलि दी व इन अमर शहीदों को याद किया। उद्घोषक लक्ष्मी नारायण पारीक ने शहीदों की जीवनी पर प्रकाश डाला। श्रीगंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़ व एडीएम प्रशासन श्री भवानी सिंह, एसडीएम श्री उम्मेद सिंह रत्नु, नगर परिषद आयुक्त श्री सचिन यादव व जिला गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक श्री प्रवीण गौड़ ने शहीदों की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा अहिंसा यात्रा के लिये तख्तियां उपलब्ध करवाई गई थीं, जिन पर इन अमर शहीदों के संदेश लिखे हुए थे। भारत स्काउट गाईड की टीम हाथों में बैनर लेकर चल रही थी, जिन पर शहीद दिवस संबंधी संदेश लिखे हुए थे।
जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंति वर्ष तथा देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने तक राज्य सरकार के निर्देशानुसार 75 कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसी श्रृंखला में आज इन अमर शहीदों की याद में अहिंसा यात्रा निकाली गई। इन अमर शहीदों ने अपनी जान की परवाह किये बिना देश की आजादी के लिये अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। ऐसे महान देशभक्तों के प्रति आमजन के मन में कृतज्ञता का भाव पैदा करने व युवा जन में देश के प्रति असीम प्रेम की भावना जगाने, ऐसे कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
श्रीगंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने कहा कि आज हम आजाद देश के वासी हैं तो इन्हीं शहीदों की बदौलत हैं। उन्होंने कहा कि शहीद भगतसिंह, शहीद राजगुरू व शहीद सुखदेव से प्रेरणा लेकर आज की युवा पीढ़ी को देश के प्रति आदर भाव रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सोच है कि नई पीढ़ी व आमजन इन शहीदों को स्मरण करें व इनके मार्ग पर चलें। श्री गौड़ ने इन शहीदों को ह्रदय से नमन किया।
गांधी दर्शन समिति के जिला संयोजक श्री प्रवीण गौड़ ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से नई पीढ़ी को देशभक्ति के प्रति उत्साह मिलता है तथा देशभक्तों की जीवनी से युवा वर्ग को प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुसार इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर महात्मा गांधी व सभी देशभक्तों के सिद्धांत जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। अवश्य ही युवा वर्ग इससे प्रेरणा लेगा व उनके संस्कार प्रभावित होंगे। जहां महात्मा गांधी के जीवन दर्शन से सीख लेकर आम नागरिक स्वच्छता और समानता के प्रति जागरूकता रख सकता है, वहीं भगतसिंह जैसे शहीद अपने विचारों से मातृभूमि की रक्षार्थ स्वयं को कुर्बान करने का जज्बा पैदा करते हैं। उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह हिंसावादी नहीं थे बल्कि वे अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए प्रयत्न कर रहे थे जिसे आत्मरक्षा का अधिकार कहा जाता है । उन्होंने कहा कि किसी भी दृष्टिकोण से शहीद भगतसिंह के विचार महात्मा गांधी से भिन्न नहीं थे और ना ही वे किसी को मारना चाहते थे, परन्तु जब अंग्रेजों ने अत्याचार शुरू किये व भारतीयों के खिलाफ हिंसा अपनाई तब मजबूरन उन्हें क्रांतिकारी कदम उठाने पड़े।
कार्यक्रम के समापन के दौरान आयोजित हुई संगोष्ठी में शहीदों के उच्च आर्दशों पर चलने का संकल्प लिया गया ।
शहीद दिवस पर सभी उपखण्ड क्षेत्रों मे भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गयेए जिसका नेतृत्व संबंधित उपखण्ड अधिकारियों ने किया ।
कार्यक्रम में नगरपरिषद आयुक्त श्री सचिन यादव, पीएमओ डाॅ. बलदेव सिंह चैहान, जिला गांधी दर्शन समिति के सहसंयोजक श्री राजकुमार जोग, पेयजल विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री बलराम शर्मा, उधोग केन्द्र के महाप्रबधंक श्री हरीश मित्तल, जल संसाधन के एसई श्री प्रदीप रूस्तगी, आयुर्वेद विभाग के श्री हरिन्द्र दावड़ा, स्काउट से श्रीमती मोनिका यादव सहित समस्त जिला अधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे। इस अवसर पर आयुर्वेद विभाग द्वारा स्कूल में काढ़ा वितरित किया गया। कार्यक्रम में ई-रिक्शा के माध्यम से देशभक्ति के गीत बजाते हुए रैली का संचालन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement