श्रीगंगानगर-नान्देड ट्रेन की शुरुआत 10 अप्रैल से होगी’


’प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार व शनिवार को श्रीगंगानगर से होगी रवाना’
श्रीगंगानगर,। यात्रियों की सुविधा के लिये श्री गंगानगर-नांदेड़ द्वि साप्ताहिक (वाया अबोहर मलोट) व श्रीगंगानगर-नांदेड़ साप्ताहिक (वाया हनुमानगढ़, संगरिया) का संचालन आगामी 10 अप्रैल से आगामी आदेश तक किया जा रहा हैं। जेडआरयूसीसी सदस्य भीम शर्मा ने बताया कि इस ट्रेन के संचालन के लिये सांसद श्री निहालचन्द के प्रयासों से रेलवे बोर्ड ने 26 मार्च को अप्रूवल जारी कर दी थी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री गौरव गौड़ के अनुसार गाडी संख्या 02440, श्रीगंगानगर-नान्देड साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा 16 अप्रैल से आगामी आदेशों तक प्रत्येक शुक्रवार को श्रीगंगानगर से दोपहर 1.25 बजे रवाना होकर अगले दिन रात्रि 9.40 बजे नान्देड पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 02439, नान्देड-श्रीगंगानगर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा 18 अप्रैल से आगामी आदेशों तक प्रत्येक रविवार को नान्देड से 11.05 बजे रवाना होकर अगले दिन रात्रि 8.15 बजे श्रीगंगानगर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में हनुमानगढ, संगरिया, मंडी डबवाली, बठिण्डा, रामपुरा फूल, बरनाला, धूरी, संगरूर, जाखल, जींद, रोहतक, नई दिल्ली, मथुरा, आगरा कैंट, ग्वालियर, झांसी, बीना, भोपाल, इटारसी, खण्डवा, मल्कापुर, अकोला, वासिम, हिंगोली व पूर्ना स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 02486, श्रीगंगानगर-नान्देड द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा 10 अप्रैल से आगामी आदेशों तक प्रत्येक शनिवार व मंगलवार को श्रीगंगानगर से दोपहर 2.30 बजे रवाना होकर अगले दिन रात्रि 9.40 बजे नान्देड पहुॅचेगी।  इसी प्रकार गाडी संख्या 02485, नान्देड-श्रीगंगानगर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा 12 अप्रैल से आगामी आदेशो तक प्रत्येक सोमवार व गुरूवार को नान्देड से 11.05 बजे रवाना होकर अगले दिन साय 7.30 बजे श्रीगंगानगर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में अबोहर, मलोट, गिदड़बाहा, बठिण्डा, रामपुर फूल, बरनाला, धूरी, सांगरिया, जाखल, जींद, रोहतक, नई दिल्ली, मथुरा, आगरा कैंट, ग्वालियर, झांसी, बीना, भोपाल, इटारसी, खण्डवा, मल्कापुर, अकोला, वासिम, हिंगोली व पूर्ना स्टेशनों पर ठहराव करेगी।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ