कोरोना गाइड लाइन की पालना नहीं करने पर टाउन में एक दुकान सीज की, 10 लोगों के चालान काटेएसडीएम श्री कपिल यादव के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासन ने की संयुक्त रूप से कार्रवाई
हनुमानगढ। कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर जिला कलक्टर के निर्देश पर जिले में पुलिस और प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से सीज की कार्रवाई की जा रही है। गुरूवार को टाउन में एसडीएम श्री कपिल यादव के नेतृत्व में कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर एक दुकान को सीज किया गया। वहीं मास्क नहीं लगाने पर 10 लोगों के चालान काटे गए। एसडीएम श्री कपिल यादव ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देश पर लोगों को कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर लगातार समझाइश की जा रही है। वहीं नहीं मानने पर दुकानों को सीज किया जा रहा है। साथ ही कुछ लोगों के मास्क नहीं पहनने पर चालान भी काटे गए। गुरूवार को की गई कार्रवाई में एसडीएम के अलावा सीओ सिटी श्री प्रशांत कौशिक, नगर परिषद कमीश्नर श्रीमती पूजा शर्मा, नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता श्री सुभाष बंसल, टाउन थानाधिकारी श्री लक्ष्मण सिंह समेत नगर परिषद का स्टॉफ शामिल था।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे