Advertisement

Advertisement

ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कलक्टर ने समिति का किया गठन

 ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कलक्टर ने समिति का किया गठन

एडीएम श्री अशोक असीजा की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति का किया गठन

हनुमानगढ़। कोरोना संक्रमण के बढते मामलों और ऑक्सीजन की बढ़की मांग को देखते हुए जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल ने जिले में ऑक्सीजन  की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए एक अलग समिति का गठन किया है। जो जिले में केवल समुचित ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने का कार्य ही देखेगी। ये कमेटी अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अशोक असीजा की अध्यक्षता में गठित की गई है तथा जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक श्रीमती आकाशदीप सिद्दू और सहायक औषधि नियंत्रक श्री अशोक मित्तल को इसका सदस्य बनाया गया है। जिला कलक्टर द्वारा जारी किए गए आदेश में समिति को निर्देशित किया गया है कि समिति जिले की समग्र और राजकीय व निजी चिकित्सालयों में ऑक्सीजन की उपलब्धता मांग व खपत की संस्थानवार प्रतिदिन नियमित रूप से समीक्षा व ऑडिट करेगी। साथ ही निर्देशित किया गया है कि साथ ही समिति राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम से नियमित व सतत समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करेगाी। इस संबंध में कोई समस्या होने पर राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी उद्योग विभाग के शासन सचिव श्री आशुतोष ए.टी पेडणेकर व सहायक नोडल अधिकारी राजस्थान उर्जा विकास निगम लिमिटेड जयपुर के प्रबंधक निदेशक श्री रोहित गुप्ता से सम्पर्क किया जा सकता है। साथ ही उक्त समिति के द्वारा जिले में  24 Û 7 कंट्रोल रूप स्थापित किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement