Advertisement

Advertisement

कोविड-19 संक्रमण एवं बचाव बेड्स को लेकर जिला स्तरीय दल का गठन

 कोविड-19 संक्रमण एवं बचाव

बेड्स को लेकर जिला स्तरीय दल का गठन
श्रीगंगानगर,। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने कोविड-19 के वर्तमान परिदृश्य के परिपेक्ष में बढ़ती मरीजों की संख्या को ध्यान में रखते हुए मरीजों को आवश्यक बेड्स उपलब्ध करवाने के लिये श्रीगंगानगर जिले में जिला स्तरीय दल का गठन किया है। जिला कलक्टर ने बताया कि निजी चिकित्सालयों, जन सेवा हाॅस्पिटल, जुबिन हाॅस्पिटल के लिये सीईओ जिला परिषद श्री अशोक कुमार मीणा की अध्यक्षता में दल का गठन किया गया है, जिसमें सीएमएचओ तथा सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को सदस्य बनाया गया है।
इसी प्रकार निजी चिकित्सालयों में आस्था किडनी जनरल हाॅस्पिटल एवं पीएमजी हाॅस्पिटल के लिये न्यास सचिव डाॅ. हरितिमा को दल का अध्यक्ष बनाया गया है तथा उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. करण आर्य व सहायक निदेशक समाज कल्याण को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। गठित दल राजकीय एवं निजी चिकित्सालयों में उपलब्ध रिक्त बेड्स की रियल टाईम सूचना उपलब्ध कराने के संबंध में जारी विभागीय आदेशों की निरन्तरता में जिले के राजकीय व निजी चिकित्सालय में उपलब्ध बेड्स व उनकी आॅक्यूपेंसी की चिकित्सा संस्थान वार प्रतिदिन समीक्षा की जाये। प्रत्येक राजकीय व निजी चिकित्सालयों में उपलब्ध एवं रिक्त कोविड बेड की रियल टाईम सूचना अस्पताल के डिस्पले बोर्ड पर प्रर्दशित करते हुए इसकी सूचना सीएम हेल्पलाईन 181 एवं जिला स्तरीय वार रूम एवं  ीजजचरूध्ध्ीमंसजीण्तंरंेजींदण्हवअण्पदध्त्ज्च्ब्त् पर प्रतिदिन प्रातः 10 बजे तथा सायं 5 बजे अंकन कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। जिले में राजकीय व निजी चिकित्सालयों से समन्वय स्थापित कर कोविड मरीजों के उपचार हेतु उपलब्ध बेड्स की संख्या में वृद्धि हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाये तथा ऐसे भवन जिनका उपयोग कोविड उपचार हेतु कोविड केयर सेन्टर के रूप में किया जा सकता है, को चिन्हित करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement