कम यात्री भार के कारण 40 रेलसेवाऐं अग्रिम आदेशों तक रद्द रहेंगी
श्रीगंगानगर, सूरतगढ़ से संचालित होने वाली ट्रेन भी प्रभावितश्रीगंगानगर,। रेलवे द्वारा कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए तथा कम यात्री भार के कारण 40 रेलसेवाओं को अग्रिम आदेशों तक रद्द किया गया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के उपमहाप्रबन्धक (सामान्य) एवं मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार 40 रेलसेवाओं को अग्रिम आदेशों तक रद्द किया गया है, जिसके गाडी संख्या 02985 जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला डबल डेकर 27 अप्रैल 2021 से तथा गाडी संख्या 02986 दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर डबल डेकर 27 अप्रैल 2021 से अग्रिम आदेशों तक रद्द रहेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04701 बठिण्डा-लालगढ स्पेशल 29 अप्रैल 2021 से, गाडी संख्या 07402 लालगढ-अबोहर स्पेशल 27 अप्रैल 2021 से, गाडी संख्या 04722 अबोहर-जोधपुर स्पेशल 27 अप्रैल 2021 से, गाडी संख्या 04721 जोधपुर-बठिण्डा स्पेशल 28 अप्रैल 2021 से, गाडी संख्या 04703 जैसलमेर-लालगढ स्पेशल 28 अप्रैल 2021 से, गाडी संख्या 04704 लालगढ-जैसलमेर स्पेशल 27 अप्रैल 2021 से, गाडी संख्या 04725 भिवानी-मथुरा स्पेशल 27 अप्रैल 2021 से, गाडी संख्या 04726 मथुरा-भिवानी स्पेशल 27 अप्रैल 2021 से, गाडी संख्या 04733 रेवाडी-श्रीगंगानगर स्पेशल 27 अप्रैल 2021 से, गाडी संख्या 04734 श्रीगंगानगर-रेवाडी स्पेशल 27 अप्रैल 2021 से, गाडी संख्या 04754 श्रीगंगानगर-बठिण्डा स्पेशल 27 अप्रैल 2021 से, गाडी संख्या 04753 बठिण्डा-श्रीगंगानगर स्पेशल 27 अप्रैल 2021 से, गाडी संख्या 04756 श्रीगंगानगर-बठिण्डा स्पेशल 27 अप्रैल 2021 से, गाडी संख्या 04755 बठिण्डा-श्रीगंगानगर स्पेशल 28 अप्रैल 2021 से, गाडी संख्या 04809 जैसलमेर-जोधपुर स्पेशल 27 अप्रैल 2021 से, गाडी संख्या 04810 जोधपुर-जैसलमेर स्पेशल 27 अप्रैल 2021 से, गाडी संख्या 09703 सीकर-लोहारू स्पेशल 28 अप्रैल 2021 से तथा गाडी संख्या 09704 लोहारू-सीकर स्पेशल 28 अप्रैल 2021 से अग्रिम आदेशों तक रद्द रहेगी।
उन्होने बताया कि इसी प्रकार गाडी संख्या 09723 फुलेरा-रेवाडी स्पेशल 27 अप्रैल 2021 से, गाडी संख्या 09724 रेवाडी-फुलेरा स्पेशल 27 अप्रैल 2021 से, गाडी संख्या 09735 फुलेरा-रेवाडी स्पेशल 27 अप्रैल 2021 से, गाडी संख्या 09736 रेवाडी-फुलेरा स्पेशल 29 अप्रैल 2021 से, गाडी संख्या 09728 रेवाडी-सीकर स्पेशल 27 अप्रैल 2021 से, गाडी संख्या 09727 सीकर-रेवाडी स्पेशल 28 अप्रैल 2021 से, गाडी संख्या 09733 जयपुर-मारवाड स्पेशल 27 अप्रैल 2021 से, गाडी संख्या 09734 मारवाड-जयपुर स्पेशल 27 अप्रैल 2021 से, गाडी संख्या 09741 जयपुर-बयाना स्पेशल 27 अप्रैल 2021 से, गाडी संख्या 09742 बयाना-जयपुर स्पेशल 27 अप्रैल 2021 से, गाडी संख्या 09743 सूरतगढ-अनुपगढ स्पेशल 27 अप्रैल 2021 से, गाडी संख्या 09748 अनुपगढ-सूरतगढ स्पेशल 27 अप्रैल 2021 से, गाडी संख्या 09744 सूरतगढ-अनुपगढ स्पेशल 27 अप्रैल 2021 से, गाडी संख्या 09747 सूरतगढ-अनुपगढ स्पेशल 27 अप्रैल 2021 से, गाडी संख्या 09749 सूरतगढ-बठिण्डा स्पेशल 27 अप्रैल 2021 से, गाडी संख्या 09750 बठिण्डा-सूरतगढ स्पेशल 27 अप्रैल 2021 से, गाडी संख्या 09751 सूरतगढ-अनुपगढ स्पेशल 27 अप्रैल 2021 से, गाडी संख्या 09752 अनुपगढ-सूरतगढ स्पेशल 27 अप्रैल 2021 से, गाडी संख्या 04813 जोधपुर-भोपाल स्पेशल 27 अप्रैल 2021 से गाडी संख्या 04814 भोपाल-जोधपुर स्पेशल 28 अप्रैल 2021 से अग्रिम आदेशों तक रद्द रहेगी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे