जन अनुशासन पखवाड़े में अनुमत नहीं होने के बावजूद दुकानें खोली, प्रशासन और पुलिस ने जिला मुख्यालय पर 5 दुकानों को किया सील
जिले भर में बिना अनुमत दुकानें खोलने पर सीज की हुई कार्रवाई
हनुमानगढ़,। जन अनुशासन पखवाड़े में अनुमत नहीं होने के बावजूद दुकानें खोलने पर जिले भर में दुकानों को सील करने की कार्रवाई की गई। जिला मुख्यालय पर कुल 5 दुकानों को 72 घंटे के लिए सील कर दिया गया। जिला मुख्यालय पर एसडीएम श्री कपिल यादव के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासन की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। एसडीएम श्री कपिल यादव ने बताया कि राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण के तेज रफ्तार से प्रसार को देखते हुए इसके प्रभावी नियंत्रण और रोकथाम को लेकर 19 अप्रैल को प्रात 5 बजे से 3 मई 2021 को प्रात 5 बजे तक पूरे प्रदेश में जन अनुशासन पखवाड़ा मनाने का निर्णय किया था। इसकी अनुपालना में गृह विभाग की ओर से रविवार देर रात को जन अनुशासन पखवाडे को लेकर नई गाइडलाइन जारी की। जिसमें अनुमत दुकानों को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई। प्रिंट और इलैक्ट्रोनिक मीडिया के जरिए भी गाइडलाइन के बारे में बताया गया। इसके बावजूद दोपहर को जानकारी मिली कि जिला मुख्यालय में कपड़े की, फर्नीचर, मोबाइल इत्यादि की दुकानें खुली हैं। सूचना के आधार पर जंक्शन में भगत सिंह चौक के पास पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए कुल 4 दुकानों को सीज किया। वहीं टाउन में चल रहे एक स्पा सेंटर को सीज की कार्रवाई की गई।
एसडीएम श्री यादव ने बताया कि संयुक्त कार्रवाई के दौरान लोगों को मास्क लगाने और बिना अनुमत दुकानों को नहीं खोलने को लेकर समझाइश भी की गई। साथ ही लोगों को मास्क पहनने, दो गज की दूरी रखने और कोरोना गाइडलाइन की पालना करने को लेकर समझाइश की गई। सीज की कार्रवाई के दौरान एसडीएम के अलावा सीओ सिटी श्री प्रशांत कौशिक, नगर परिषद कमीश्नर श्रीमती पूजा शर्मा, तहसीलदार श्री दानाराम, नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता श्री सुभाष बंसल, जंक्शन थानाधिकारी श्री नरेश कुमार गेरा, नगर परिषद के श्री जगदीश सिराव समेत अन्य कार्मिक शामिल थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे