समेजा में टीकाकरण हेतु लोगो को प्रेरित किया

 

समेजा कोठी।सरकार के निर्देशानुसार हर नागरिक को वैक्सीनेशन लगवाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा हैं।आदेश अनुसार जिस क्षैत्र से टीकारण हेतु लोग कम आ रहे हैं वहा पर स्थानीय पटवारी,ग्राम सेवक,कृषि विभाग, सरपंच,आगनबाडी स्टाफ,स्थानीय शिक्षको की ड्युटी लगाई गई हैं कि उन लोगों को टीकारण के प्रति प्रेरित किया जावें।लाभार्थी को मोबाईलेशन कर बुलाया जावे सुनिश्चित किया गया हैं।इसी क्रम में आज समेजा के स्थानीय शिक्षको द्वारा लोगों को प्रेरित कर टीकारण करवाया गया।समेजा में लाभार्थी टीकारण हेतु पंहुच रहे हैं,सरकार का लक्ष्य हैं की अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ