विद्युत तार की चिंगारी से गेंहू की पराली जली

 

समेजा कोठी।(सतवीर सिह मेहरा)आज  एक बड़ा नुकसान किसानों की तत्परता व सुझबूझ से टल गया।करीब 4.30 बजे वरूवाला बस सटैण्ड पर स्थिति किसान तरसेम सिह के खेत में से गुजर रही विद्युत तार में शोर्टसर्किट होने से भड़की चिंगारी  कनक की पराली पर जा गिरी जिससे एक दम आग धधक गई व देखते ही देखते आग चार बीघो के करीब पराली में फैल गई।पराली जल कर राख हो गई। किसानों ने आग पर काबू पाने के लिए ट्रक्टर लेकर क्लटीवेटर व तवी से जमीन जोत दी जिसले साथ खडी सैकंडो बीघा कनक राख होने से बच गई।किसानों ने आग पर बडी मशक्त से काबू पाया।कुछ ही समय बाद जोरदार अंधेरी आ गई लेकिन जबतक आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ