Ad Code

Recent Posts

समेजा में किसानों ने काली पट्टी बांध कार्यक्रम का किया विरोध

 

समेजा कोठी।आज विधायक बलबीर सिह लुथरा का निजी आवास पर कार्यक्रम था जिसकी भनक किसानों को मिलते ही विरोध स्वरूप काली पट्टी लेकर सड़क पर जमा हो गये।किसानों का कहना था की विधायक कृषि कानूनों के फायदे बताने के लिए सभा करने वाले हैं जिसका प्रचार प्रसार सुबह से ही सोशल मीडिया पर किसानों द्वारा किया जा रहा था।सोशल मीडिया पर मैसेज देखकर किसान एकजुट हो गये।किसानों ने जमकर नारबाजी की व किसान राजेन्द्र सिह भुल्लर ने चेताया की बीजेपी कृषि कानूनों को सही बताने से बाज आ जाये वरना मलोट जैसा  घटनाक्रम हो सकता हैं।किसान विधायक का 2घण्टे इंतजार करते रहे लेकिन किसी कारण वंश समेजा आने का कार्यक्रम टल गया। विरोध में सोनु चहल,रोजन्द्र सिह,दुला सिह,मनजीत सिह,सुखजिन्द्र सिह आदि शामिल थे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए  मौके पर कोई जवान तैनात नही था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ