समेजा कोठी।(सतवीर सिह मेहरा)आज जन अनुशासन पखवाडा़ के तहत राज्य सरकार की गाईडलाईन का सख्ती से पालन करवाने हेतु समेजा पुलिस ने मुख्य मार्केट में पैदल फ्लेग मार्च किया।फ्लैग मार्च के दौरान थाना अधिकारी चन्द्रजीत सिह भाटी ने सख्ती दिखाई व बिना मास्क लगे,सोशल दूरी नही रखने वालों लोगों का चालान कर 4100 रूपये जुर्माना वसुल किया।पुलिस ने दुकानदारों को भी सख्त तरीके से कहा की गाईडलाईन के अनुसार समय पर दुकान बंद कर दे।पुलिस लोगों से मास्क व सोशल दूरी के लिए बार बार निवेदन कर रही हैं ताकि संक्रमण फैलने से रोका जा सके।हम भी आम जनता से निवेदन करते हैं राज्य सरकार की गाईडलाईन का पालन करे,जरूरत होने पर ही मास्क लगाकर घर से बाहर जावे,प्रशासन का सहयोग करे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे