Advertisement

Advertisement

जिले के सभी प्रमुख धार्मिक स्थल 13 से 30 अप्रैल तक दर्शनार्थियों के लिए रहेंगे बंद

 

जिले के सभी प्रमुख धार्मिक स्थल 13 से 30 अप्रैल तक दर्शनार्थियों के लिए रहेंगे बंद

नवरात्र पर्व व रमजान माह को देखते हुए जिला प्रशासन ने लिया निर्णय़

हनुमानगढ़,। कार्यवाहक जिला कलक्टर श्री अशोक असीजा ने जिले भर के सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों को 13 अप्रैल 2021 से 30 अप्रैल 2021 तक दर्शनार्थियों के लिए बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। आदेश में लिखा गया है कि धार्मिक स्थलों को खुला रखने या बंद करने के संबंध में सोमवार को रखी गई बैठक में सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय़ के अनुसार जिला हनुमानगढ़ के प्रमुख धार्मिक स्थलों गोगामेड़ी के गोगाजी मंदिर, पल्लू की मां ब्राह्मणी माता मंदिर, रावतसर के खेत्रपाल मंदिर, अमरपुरा थेहड़ी के मां भद्रकाली मंदिर, गुरूद्वारा सिंह सभा हनुमानगढ़ व नवां की दरगार नादिरशाह समेत जिले के अन्य प्रमुख मंदिर, मस्जिद, ईदगाह, गुरूद्वारा और चर्च में दर्शनार्थियों के लिए पूजा अर्चना, इबादत व जियारत इत्यादि पर रोक लगा दी गई है।इनके अलावा जिले के अन्य सभी प्रमुख धार्मिक स्थल भी 13 अप्रैल से 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे। ताकि नवरात्र व रमजान पर्व के दौरान अत्यधिक भीड़ एकत्र होने के कारण कोविड 19 के संक्रमण का फैलाव ना हो सके। 
                            बैठक में संगरिया विधायक श्री गुरदीप शाहपीणी, कार्यवाहक जिला कलक्टर श्री अशोक असीजा के अलावा एडीश्नल एसपी श्री जस्साराम बोस, एसडीएम श्री कपिल यादव, एसीईओ श्री अवि गर्ग, पीआरओ श्री सुरेश बिश्नोई, जिला क्षय रोग अधिकारी और कंट्रोल रूम से जुड़े हुए डॉ रविशंकर शर्मा,समेत विभिन्न धर्मों के धर्मगुरू उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement