भादरा के लिखमीसर राजकीय स्कुल प्रधानाचार्य पर अमर्यादित और आपत्तिजनक संदेश भेजने का आरोप,मुकदमा दर्ज


 

हनुमानगढ़। जिले के भादरा थाने के लिखमीसर गाँव के राजकीय स्कुल में कार्यरत प्रधानाचार्य पर भादरा थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार परिवादिया ने राजपाल कुलहरी प्रधानाचार्य रा0उ0मा0वि0 लिखमीसर पर अक्टूबर 2017 से सोशल मीडिया के माध्यम से अमर्यादित और आपत्तिजनक संदेश लिख कर परिवादिया की अस्मिता को धूमिल करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। 

परिवादिया ने पुलिस थाने में दर्ज करवाए मुकदमे में बताया है कि वो 2017 से मानसिक प्रताड़ना का शिकार तो हुई ही है साथ में पारिवारीक परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है। भादरा पुलिस ने धारा 354 D में मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई अशोक कुमार यादव को सौंप दी है।

 जांच अधिकारी अशोक यादव ने बताया की अभी मामला दर्ज हुआ है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच करने के पश्चात ही कुछ बता पायेगी। हालांकि इस मामले के बाद जिले में एक बार फिर से शिक्षा के मंदिर को शर्मशार जरूर कर दिया है। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ