भुकरका टेल रोही में पानी में बह कर आई अज्ञात वृद्ध की लाश,पुलिस ने रखवाया मोर्चरी में



हनुमानगढ़। नोहर पुलिस ने नहर में बह कर आयी लाश को नोहर की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस थाना नोहर के हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश ने बताया की पुलिस को बंशीलाल पुत्र ठाकरराम उम्र 23 साल निवासी भुकरका ने जानकारी की किसी वृद्ध व्यक्ति कि लाश चक 4 बीके की भुकरका टेल रोही में बह कर आयी है। 

जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर नोहर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश ने बताया की लाश की अभी शिनाख्त नहीं हो पायी है। पुलिस ने बताया कि पानी में बह कर आये अज्ञात पुरूष मृतक की उम्र करीब 55 -60 साल लग रही है। जो कि चक 4 बीके के भूकरका टेल रोही भूकरका के माईनर मे एक अज्ञात पुरूष की लाश पानी मे पिछे से बहकर आई है।

 लाश के कोहनी से एक हाथ नही है। बदन पर सफेद कच्छा पहना हुआ है। सिर के बाल सफेद है। जिसकी उम्र करीब 55-60 वर्ष लगती है। कमर मे लाल रंग का कपडा बन्धा हुआ है। लाश सडी गली अवस्था मे है लाश को मोर्चरी रूम सीएचसी नोहर मे रखवाया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ